Hindu Calendar Months name : हिंदी पंचांग के 12 माह के नाम

Hindu Calendar Months name : हिंदी पंचांग के 12 माह के नाम Hindu Calendar Months name : हिंदी पंचांग के 12 माह के नाम
नमस्कार दोस्तों आज में काफी दिनों में एक पोस्ट डाल रहा हूँ आशा करता हूँ की आपके ये पोस्ट काफी समझ मैं आजायेगा वैसे तो दोस्तों अंग्रेजी में महीनों के नाम हर कोई जानता हैं लेकिन क्या आपको पता हैं की हिंदी में महीनों के क्या नाम होते हैं नहीं पता हैं क्योंकि हम में से आजकल कुछ लोग ही जानते हैं की हिंदी में महीनों के क्या नाम हैं दोस्तों और आपको सबसे जरुरी बात बता दूं की जो हमारे त्यौहार होते हैं वो हमारे हिंदी महीनों और दिनों के हिसाब से आते हैं तो दोस्तों हम आज के इस पोस्ट में हिंदी महीनों के नाम के बारे में ही जानेंगे 






भारतीय महीनों के बारे में ( about hindi months )

दोस्तों आपने सबने देखे होंगे की हम जिन महीनों के नाम लेते हैं वो अंग्रेजी के होते हैं। और हिंदी में जैसे अंग्रेजी में 12 महीने होते हैं वैसे भी हिंदी में भी 12 महीने होते हैं । दोस्तों ये हिंदी पंचांग के आधार पर भी इसमें 1 साल या 12 महीने होते हैं और हिन्दू महीनों के अनुसार देखे जाएँ।  तो यह नववर्ष का आरंभ चैत्र मां से होता है और वर्क अंत फाल्गुन मास से होता है । आपको वैसे तो दोस्तों होली बहुत याद होगी लेकिन वो होली किस महीने में और कब आते हैं।  ये आपको नहीं पता होगा दोस्तों होली के दिन ही हमारे हिन्दू महत्व के अनुसार हमारे हिंदी नववर्ष के महीनों का आरम्भ होता है।  
 
तो दोस्तों आप भी किसान होंगे या फिर किसान के बेटे होंगे तो आपको पता होगा की इसके साथ ही किसानों का लगाव भी जुड़ जाता है क्योंकि दोस्तों हिंदी के महीनों में सबसे पहले चैत्र मास शुरू होता है इसी महीने में दोस्तों हम रवी की फसलों को कटते हैं जो दोस्तों आपके लिए और हमारे लिए या फिर कहें की ये माह किसानों की खुशी का महीना होता है 

तो दोस्तों वैसे साधारण भाषा में कहें तो ये चारों तरफ रवी की फसल लोगों के दिल को छूं जाती हैं और किसानों का ह्रदय सुकून में भी रहता हैं क्योंकि तब रवि की फसल कट जाती हैं और नै फसल बोने में किसान व्यस्त रहते हैं 

दोस्तों आपने रवि की फसल तो देखी ही होंगी अगर नहीं देखि है तो आप मुझे कमेन्ट मैं बता देना मैं आपको बता दूंगा की रवि की फसलें कौन सी होते हैं 

हिंदी महीने का नाम ( hindi months name )

  • पौष
  • माघ
  • फाल्गुन
  • चैत्र
  • वैशाख
  • ज्येष्ठ
  • आषाढ़
  • श्रावण
  • भाद्रपद
  • आश्विन
  • कार्तिक
  • मार्गशीर्ष

    हिन्दू मास पंचाग के अनुसार ( spritual )

    • पौष- 31 दिसंबर 2020 से 28 जनवरी 2021
    • माघ- 29 जनवरी से 27 फरवरी 2021
    • फाल्गुन- 28 फरवरी से 28 मार्च 2021
    • चैत्र- 29 मार्च से 27 अप्रैल 2021
    • वैशाख- 28 अप्रैल 26 मई 2021
    • ज्येष्ठ- 27 मई से 24 जून 2021
    • आषाढ़- 25 जून से 24 जुलाई 2021
    • श्रावण- 25 जुलाई से 22 अगस्त 2021
    • भाद्रपद- 23 अगस्त से 20 सितंबर 2021
    • आश्विन- 21 सितंबर से 20 अक्तूबर 2021

    • कार्तिक- 21 अक्तूबर से 19 नवंबर 2021
    • मार्गशीर्ष- 20 नवंबर से 19 दिसंबर 2021
    • पौष- 20 दिसंबर 2021 से 17 जनवरी 2022

    Yash Chaudhary

    नमस्कार दोस्तों, मैं यज्ञेश सिंह (Yagyesh Singh), हिंदी Help का Technical Author &Founder हूँ. हमारा उद्देश्य है हिंदी भाषी लोगो के लिए उपयोगी और सही सटीक जानकारी प्रदान करना है ।मुझे नयी नयी Technology से सम्बंधित चीज़ों को बताने और दूसरों को सिखाने में बहुत दिलचस्पी है. मेरी आपसे विनती है की आप लोग हमारा सहयोग देते रहिये और हम आपके लिए नईं-नईं जानकारी उपलब्ध करवाते रहेंगे :

    एक टिप्पणी भेजें

    और नया पुराने