Blogging क्या हैं | Blogging Se Paise Kaise Kamaye -

 दोस्तों आज हम बात करने वाले हैं की Blogging क्या हैं | Blogging Se Paise Kaise Kamaye - वैसे तो दोस्तों आपने ही देखा होगा की बहुत से लोग ब्लॉग्गिंग करते हैं और आप उन्हें देखकर कहते हैं की में तो कुछ नहीं करा सकता |Blogging क्या हैं | Blogging Se Paise Kaise Kamaye - आज इसी पर बात करने वाले हैं चलिए और बात करते हैं |


दोस्तों आपके आस या पास में कोई बंदा ब्लॉग्गिंग कर रहा है और आप उसे ब्लॉग्गिंग करते देख रहे हो और आप कह रहे होंगे की हम ब्लॉग्गिंग नहीं करा सकते हैं तो मे आज आपको इसी के बारे में बताने वाला हूँ


ब्लॉगिंग क्या हैं ? ( What is blogging )

दोस्तों जब हमें स्पेशल बातें पता चलती हैं तो हम क्या करते हैं उन्हें नोट बुक में नोट कर लेते हैं जब हमारे किसी करीबी रिश्तेदार को या फ्रेंड्स को उसकी जरुरत होती है जब भी किसी को जरुरत होती हैं तो हम उन्हें दे देते हैं लेकिन वो जानकारी कुछ लोगों तक ही सीमित होती हैं लेकिन आज हम यहाँ Blogging क्या हैं | Blogging Se Paise Kaise Kamaye - के बारे में बात करने वाले हैं

Blogging क्या हैं | Blogging Se Paise Kaise Kamaye -

तो दोस्तों हम बात कर रहे थे की ब्लॉग्गिंग क्या है तो दोस्तों ब्लॉग्गिंग एक पर्सनल डायरी की तरह होती हैं बस दोस्तों उसमें फर्क इतना होता हैं की हम उस डायरी को अपने करीबी और रिश्तेदार को देते हैं लेकिन ये डायरी पूरे विश्व में फेमस हो जाती हैं और जब वो डायरी फेमस हो जाते है तो हम उससे पैसे कमाना शुरू कर लेते हैं और वह डायरी कई लोगों तक या दुनियाभर में लोग उसे शेयर कर सकते हैं 

तो दोस्तों हम अब बात करेंगे की जब हम दुनीया में अच्छी तरह से पोपुलर हो जाते हैं या दुनियाभर में छा जाते हैं तो हम उन्हीं ब्लॉग पर जो पोपुलर हुए हैं हम उन्हीं पर किसी भी कंपनी का एड्स लगाकर अपनी अर्निंग शुरू कर लेते हैं वैसे दोस्तों कंपीटीशान के बारे में बात करें तो कंपीटीशान के मामले में सबसे आगे हैं आज के दौर में गूगल कंपनी का एक प्लेटफार्म हैं गूगल अद्सेंस ये हमारे द्वारा डाली गई पोस्ट को रैंक करने के बाद उसमें एड्स लगती हैं और जब आप उस ऐड पर आप क्लिक करेंगे तो उसका कुछ कमीशन कटके हमें पैसे मिलते है और वो पैसे गूगल अद्सेंस के अकाउंट में आते हैं जिससे हमारी भी कमी होती है गूगल अद्सेंस की भी कमाई होती हैं तो दोअस्तों इसके बारे में ज्यादा जानने से पहले हम बात कर लेते हैं की ब्लॉगिंग क्या हैं ( What is Blog ? )


ब्लॉग क्या है और कैसे बनता है 

तो हम बात कर रहे थे की ब्लॉग्गिंग क्या है तो दोस्तों ब्लॉग्गिंग एक डायरी की तरह है जो हम से जुडी जानकारीयाँ रखती हैं लेकिन ये एक ऑनलाइन डायरी हैं जिससे हम पैसे भी कमा सकते हैं और आप या तो फ्री में आप इस ब्लॉग को बना सकते हैं और आपके पास थोडा सा भी बजट है तो आप इसे पैसे से खरीदकर भी कर सकते हैं 

वर्डप्रेस क्या हैं ? 

तो दोस्तों आज के दौर की बात की जाये तो वर्डप्रेस ब्लॉग्गिंग करने का बेहतरीन प्लेटफार्म हैं जिस पर हम ब्लॉग्गिंग करके महीने के 1 रुपये से लेकर 100000 तक भी कमा सकते है या उससे भी ज्यादा क़मा सकते हैं और यह प्लेटफार्म phh की मदद से बनाया गया है और साथ ही में वर्डप्रेस एक  CMS ( content management system ) को फॉलो करता हैं

content management system दोस्तों इसका मतलब है किस वर्ड को कहाँ रखना रखना हैं और उस वर्ड का कलर कैसा होगा और उसका उसका साइज़ कैसा होगा तो बस ये इन्हीं चीजों को बताता हैं सिर्फ्र 

Blogger क्या हैं 

तो दोस्तों वैसे तो आपको पता होगा की वर्ड प्रेस के बाद आज ब्लॉग्गिंग में blogger का भी अच्छा स्थान हैं तो दोस्तों यहाँ आप बिना कोडिंग के आप अपना काम कर सकते हैं यह गूगल कंपनी द्वारा चलाया गया फ्री प्लेटफार्म हैं जिससे आप फ्री में ब्लॉग्गिंग कर सकते हैं और साथ ही आप इससे आप अर्निंग भी कर सकते हैं आक में आपक्मो बताऊंगा की आप blogger पर ब्लॉग बनाइये और उससे अर्निंग भी कीजिये 

ब्लॉग्गिंग के मामले में दोस्तों बहुत से प्लेटफार्म ऐसे भी हैं जो कोडिंग से चलते हैं लेकिन blogger ऐसा प्लेटफार्म नहीं हैं ये बिना कोडिंग के चलता है वैसे में आपको बता दूं की आज के समय में हमारे देश (भारत) में एक दो को छोड़कर कोई भी कोडिंग के बारे में नहीं जानता है तो चलिए बात करते हैं की ब्लॉगर म वेबसाइट  कैसे बनाये तो दोस्तों आप किसी भी प्लेटफार्म पर चले जाइये आज के समय में आपके पास नोलेज होना जरुरी हैं आपके पास नोलेद्गे है तो आप ब्लॉग्गिंग अच्छी तरह से कर सकते हैं 

तो दोस्तों में आशा करता हूँ की आप कि समझ में आया होगा की Blogging क्या हैं | Blogging Se Paise Kaise Kamaye अगर आपकी समझ मैं कोई पॉइंट नहीं आया है तो आप हमें कमेन्ट कर सकते हैं 




 
Yash Chaudhary

नमस्कार दोस्तों, मैं यज्ञेश सिंह (Yagyesh Singh), हिंदी Help का Technical Author &Founder हूँ. हमारा उद्देश्य है हिंदी भाषी लोगो के लिए उपयोगी और सही सटीक जानकारी प्रदान करना है ।मुझे नयी नयी Technology से सम्बंधित चीज़ों को बताने और दूसरों को सिखाने में बहुत दिलचस्पी है. मेरी आपसे विनती है की आप लोग हमारा सहयोग देते रहिये और हम आपके लिए नईं-नईं जानकारी उपलब्ध करवाते रहेंगे :

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने